अमेठी। शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने का एक मामला अमेठी के तिलोई में सामने आया है। यहां के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है।
अभिभावकों ने स्कूल परिजनों को दी थी। इस पर अभिभावकों में किया विरोध-प्रदर्शन ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर विरोध
स्कूल में पढ़ाई के दौरान प्रधानाध्यापक की करतूतों से परेशान छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ छात्राएं अभिभावकों के साथ थाने भी पहुंच गईं और मुकदमा दर्ज कराया। हंगामे की सूचना जिला मुख्यालय तक पहुंची तो प्रशासनिक अमला हरकत में आया। बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस रीता सिंह, एसडीएम दिग्विजय सिंह व एसएचओ मोहनगंज धीरेंद्र यादव विद्यालय पहुंच गए। अफसरों ने आक्रोशित अभिभावकों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। इसके बाद डीआईओएस ने बंद कमरे में पीड़ित पांच छात्राओं के बयान दर्ज किए। छात्राओं का कहना था कि प्रधानाध्यापक की मनमानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर विभागीय जांच के लिए बीईओ की संयुक्त टीम गठित कर दी है।