लखनऊ। उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशीगढी काकोरी में पर्यावरण पाठशाला एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। बाल चौपाल के संयोजन में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए सेल्फी विद झोला और आओ संवारे धरती का आंचल अभियान के अन्तर्गत कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में विधालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
सीनियर सब इंस्पेक्टर और पर्यावरणविद अनूप मिश्रा बच्चों को पॉलीबैग्स , पॉलीथीन , प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लघु नाटक पॉलिथीन आंटी की सहायता से जागरूक किया।
उन्होंने यह भी बताया, कि जिस प्रकार भगवान शिव ने समुद्र मंथन के समय सभी के जीवन की रक्षा के लिए विषपान किया था