सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के तेंदू पुल के पास बृहस्पतिवार की दोपहर बाइक सवार कुछ युवकों ने घर लौट रहे शिक्षक की पिटाई कर दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मूल रूप से बलिया निवासी एक शिक्षक की तैनाती सोनभद्र से सटे चंदौली जिले के एक स्कूल में हैं। शिक्षक बढ़ौली चौक के पास किराए पर मकान लेकर रहते हैं। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को शिक्षक स्कूल से पढ़ाकर लौट रहे थे। वह हिंदुआरी पुलिस चौकी क्षेत्र के तेंदू के पास पहुंचे थे।
इस दौरान चार से पांच हमलावरों ने शिक्षक को घेर कर पीट दिया। कोतवाली पहुंच कर शिक्षक ने तहरीर दिया कि वे चंदौली के प्राथमिक स्कूल में प्रभारी शिक्षक हैं। उनके स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षामित्र आए दिन स्कूल नहीं आती। पिछले चार दिनों वह स्कूल नहीं आ रही थी ।
इस पर उन्होंने चारों दिन अनुपस्थित दर्ज कर दिया। किसी तरह से जानकारी होने पर शिक्षामित्र ने अपने भाई के साथ ही चार अन्य युवकों को भेजकर उसकी पिटाई करा दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद सहित पांच अन्य पर केस दर्ज किया है।