कई साथियों ने पदोन्नति पश्चात वेतन निर्धारण/पे फिक्सेशन के सबंध में जिज्ञासा प्रकट की थी, उनके सहायतार्थ ये सारिणी/पे मैट्रिक्स पोस्ट की जा रही है, इसके माध्यम से आप बेहतर ढंग से समझ सकते..
कुल मिलाकर संक्षेप में, दिसंबर 2023 तक पदोन्नति होने की दशा में पदोन्नति पाने और न पाने/छोड़ने वालों में फिलहाल ‘एक इन्क्रीमेंट’ उसके DA औऱ HRA में 500 का अंतर रहेगा..
इस बैच के वर्तमान में स्थानांतरण का लाभ ले चुके साथी अपने स्थानांतरित जनपद में 2 साल बाद चयन वेतनमान का लाभ मिलने पर इस अंतर की लगभग भरपाई कर लेंगे.. 😌
Promotion delayed is Promotion denied.. 😟
215