लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र 2023-24 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के जिले के अंदर नए विद्यालय का आवंटन भी कर दिया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि पहले चरण में 100 से कम छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत 1827 अंशकालिक अनुदेशकों को विद्यालय आवंटित किया गया है। इसमें 677 स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा विषय के, 686 कला शिक्षा विषय व 464 कार्य शिक्षा विषय के अंशकालिक अनुदेशक शामिल हैं।
113