बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के कंपोजिट विद्यालय Vidalaya रसूलपुर के शिक्षक निपुण और कायाकल्प के बारे में नहीं जानते हैं। उन्हें नहीं पता कि कायाकल्प योजना क्या है। उनके इस ज्ञान पर पूरे स्टाफ stuff का वेतन रोक दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA जितेंद्र कुमार गोंड ने कंपोजिट विद्यालय Vidalaya रसूलपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प, बच्चों को निपुण बनाए जाने की प्रगति, निपुण लक्ष्य अन्य शैक्षणिक सामग्री का उपयोग करने के बारे में जानकारी ली। लेकिन, स्टाफ को इन सबके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। किसी ने भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिसके चलते पूरे स्टाफ stuff का वेतन vetan रोकने के आदेश दिए। इसके साथ ही खंड शिक्षाधिकारी BEO को निर्देशित किया गया है कि सभी शिक्षकों teacher की एक सप्ताह की रिपोर्ट बनाकर दें।