लखनऊ, प्रदेश में इस साल 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। 22 जुलाई को 30 करोड़ पौधे यूपी में लगेंगे जबकि आगामी 15 अगस्त को पांच करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर और मुजफ्फरनगर में 22 जुलाई को वृक्षारोपण करके करेंगे।
यह जानकारी गुरुवार को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण कुमार सक्सेना ने अरण्य भवन में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिजनौर में विदुर कुटी और मुजफ्फरनगर में शुक्र तीर्थ में वृक्षारोपण करेंगे। वृक्षारोपण अभियान के लिए हर जिले में प्रदेश सरकार के मंत्री और अधिकारी जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 85 विभागों तथा जनसामान्य के सहयोग से वन भूमि, सामुदायिक भूमि व अन्य राजकीय भूमि के साथ ही कृषि व निजी भूमि पर वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अभियान में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ, हर खेत पर मेंड़-हर मेंड़ पर पेड़ और पेड़ रहेगा तो जीवन रहेगा जैसे कई नारे लोगों को जोड़ने के लिए दिए गए हैं। उन्होंने सभी से पौधा लगाने की अपील की।
सबको मुफ्त मिलेंगे पौधे उन्होंने कहा कि सभी को पौधे मुफ्त दिए जाएंगे। वन विभाग की 1901 नर्सरियों से यह पौध उपलब्ध कराई जाएगी।