लखनऊ। बेसिक के विद्यालयों में चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चों को भाषा और गणित में दक्ष बनाने की प्रक्रिया तेज की गई है। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से तैयार निर्देशिका के अनुरूप कक्षाओं में शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इसमें नियमित समय सारिणी के अनुसार भाषा एवं गणित शिक्षण के लिए क्रमशः एक-एक घंटे की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके लिए परिषदीय विद्यालयों के कक्षा चार और पांच के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।