रामनगर के भरुवा सुमेरपुर से लखनऊ जा रही थी अध्यापिकाए
बाराबंकी। संभागीय परिवहन विभाग का अभियान अध्यापिकाओं व बच्चों से भरी विद्यालय के वाहन पर भारी पड़ा। जिसमें प्रवर्तन अधिकारियों की गाड़ी द्वारा | पीछा करने की भनक मिलने पर विद्यालय के वाहन चालक के पांव व्यर्थ के बवाल का विचार कर पूल गए और इसी घबराहट में वाहन असंतुलित होकर खाई में जा गिरा जिसमें करीब आधा दर्जन अध्यापिकाएं व स्टाफ बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसमें एक शिक्षिका नेहा पाण्डेय की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पीआरवी जवानो ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना रामनगर के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय भरुवा सुमेरपुर से आधा दर्जन अध्यापिकाओं को लेकर पाराकी की ओर आ रही मारुती की इको चैन नंबर यूपी 32 एमआर 0737 का शतायपुर के पास से प्रवर्तन दल के अधिकारियों की गाड़ी ने पीछा करना शुरू कर दिया। जिसको देख वाहन के चालक लखनऊ निवासी चन्द्रिका प्रसाद पुत्र सुरेश के हाथ पांव बेवहज के बवाल को लेकर पूल गए तो
<
उसने बचने के प्रयास में अपनी गाड़ी जहांगीराबाद की ओर मोड़ दी लेकर प्रवर्तन दल की गाड़ी भी जब उस ओर घूमी तो चालक गया और इसी में वाहन असंतुलित लेकर जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन के निकट खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार लखनऊ की निवासी अध्यापिकाएं नेहा पाण्डेय, देवी पत्नी सतीश कुमार, शालिनी अवस्थी, नेहा विश्वकर्मा सहित अन्य बुरी तरह जख्मी हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी मद्देनजर दे दी।
पीआरवी को दी।
तो मौके पर पहुंची पीवी 1718 पर नियुक्त हेड कांस्टेबल बलराम प्रसाद कास्टेबल एक साह, कांस्टेबल अविनाश सिंह, चालक संजय कुमार द्वारा घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना जहांगीराबाद पुलिस को पीआरवी ने घटना की सूचना आगे की कार्रवाई के