लखनऊ। वेतन और सेवा सुरक्षा के लिए 40 दिन से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे एडेड कॉलेजों के तदर्थ शिक्षकों का उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने समर्थन किया है। संघ के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारी सीएम को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। उन्हें इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करना चाहिए। एक साल से वेतन न मिलने से शिक्षकों का परिवार किस तरह भरण-पोषण कर रहा है, यह सोचने वाली बात है। तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कि यदि सरकार हमें सेवा सुरक्षा देती है तो सरकार पर किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी समस्या का जल्द समाधान निकालना चाहिए।
104
previous post