गोंडा | नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाला उद्घाटन का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए जनपद के सभी विद्यालयों का अवकाश निरस्त कर प्रसारण दिखाए जाने का निर्देश दिया गया था, परंतु जनपद के अधिकांश विद्यालय बंद रहे।
नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर 29 एवं 30 जुलाई को दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। जिसका सीधा लाइव प्रसारण स्कूलों में किए जाने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी
द्वारा दिया गया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में घोषित अवकाश को निरस्त कर दिया था । परंतु क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में तालाबंदी रही । बेलसर के भाजपा मंडल अध्यक्ष केसी सिंह ने बताया कि आदेश के बाद भी आदमपुर, घनवालिया, गंगरौली समेत तमाम विद्यालयों में ताले बंद रहे । खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर ध्रुव कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई शिकायत की जांच करके आगे की कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक नेता विजय कुमार चौहान ने कहा कि शिकायत निराधार है। कार्यक्रम का प्रसारण सभी शिक्षकों ने किया है।