दोआबा में शिक्षकों के भरोसे होता सर्वेक्षण का काम
फतेहपुर। 1-हाउस होल्ड सर्वे एवं परिवार सर्वेक्षण-आफलाइन एवं ऑनलाइन 2-स्कूल चलो अभियान रैली एवं अभिभावक संपर्क 3-छात्रों का प्रेरणा पोर्टल पर विवरण फीड करना 4- अभिभावकों व बच्चों के आधार का सत्यापन 5-ड्रेस पहने हुए बच्चाें की फोटो अपलोड करना 6-मिड डे मील के अन्तर्गत प्रतिदिन व्यवस्था करना 7-कम्पोजिट ग्रांट से खरीद करना 8-एसएमसी की बैठक कराना 9-पीटीए की बैठक कराना 10-रसोइयों का चयन कराना 11-एसएमसी के खाते का प्रबंधन 12- मिड डे मील के खाते का प्रबंधन 13-बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करना 14- पोलियों कार्यक्रम में प्रतिभाग करना 15- बीएलओ ड्यूटी में प्रतिभाग करना 16-चुनाव ड्यूटी करना 17-जनगणना करना 18-संकुल व बीआरसी की मासिक मीटिंग में भाग लेना 19-वित्तीय खातों का हिसाब किताब रखना 20-विद्यालय अभिलेख तैयार करना 21-विद्यालय की रंगाई पुताई कराना 22-मिशन शक्ति कार्यक्रम संचालित करना 23-अमृत महोत्सव कार्यक्रम संचालित करना 24-स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम 25-समृद्ध कार्यक्रम 26-डीएम एवं स्थानीय स्तर पर दिए गए कामों को करना 27- पाठ्यक्रम पूरा कराना 28- विद्यालय प्रबंधन करना 29-परीक्षाएं कराना 30-योजनाओं के स्कूल में क्रियान्वयन की समीक्षा आदि है।