प्रयागराज प्रदेश के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के साथ ही सभी मान्यता प्राप्त स्कूल 44 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से खुलेंगे। एक अप्रैल से 2023-24 सत्र की शुरू हुई थी। आठवीं तक के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी हुई थी जिसे बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने पहले 26 जून और फिर दो जुलाई तक बढ़ा दिया था।सोमवार से स्कूल निर्धारित समय सारिणी सुबह आठ से दो बजे तक संचालित किए जाएंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि स्कूल खोलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई, शौचायल की सफाई, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। जिले के 2852 विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर शुद्ध पेयजल, मिड-डे-मील, शौचालय समेत अन्य जरूरी सुविधाओं की स्थिति देखी जाएगी। इसके अतिरिक्त, शिक्षक समय पर आ रहे हैं या नहीं और छात्रों की संख्या एवं उन्हें पाठ्यपुस्तकों के वितरण की भी जांच की जाएगी।
117
previous post