● सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के तबादले में मनमानी
● बलिया के प्रधानाध्यापक का बलिया में ही मनमाना स्थानान्तरण
● हाईकोर्ट ने प्रकरण में मांगा जवाब, तीन अगस्त को होगी सुनवाई
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के तबादले में खूब मनमानी हुई है। बलिया में हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक का स्थानान्तरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर कर दिया गया। 30 जून को जारी आदेश का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।
इस पर 17 जुलाई को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पक्ष रख रहे स्थायी अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख तीन अगस्त तय की है। विश्वनाथ तिवार उच्च माध्यमिक विद्यालय नीरुपुर बलिया के प्रधानाध्यापक राम प्रकाश राय का तबादला इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली बलिया किया गया था। सुधीर कुमार पांडेय की ओर दायर याचिका में तर्क दिया गया है कि हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक का इंटरमीडिएट कॉलेज में तबादला नहीं हो सकता। यद्यपि इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली बलिया को सरकार से हाईस्कूल तक के लिए ही अनुदान मिलता है।