प्रयागराज। जो पद 12 जुलाई 2021 को ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए प्रकाशित और कई सत्यापित कराए गए थे, जिस पर 30 जून 2023 को लगभग साढ़े तीन सौ शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश निर्गत हो चुका है, उनमें से अधिकांश पदों को नवंबर 2022 में ही विद्यालयों के प्रबंधकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचित (चयन के लिए भेजी जाने वाली रिक्त पदों की सूचना) कर दिया है।
अब दूसरी तरफ अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने आदेश जारी कर दिया है कि अधियाचित पदों पर स्थानांतरण पाने वाले शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण न कराया जाए। जब यह पद ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए पिछले दो वर्षों से सुरक्षित थे, तो इन पदों को चयन बोर्ड को अधियाचित क्यों कर दिया गया? चयनबोर्ड ने अपने निर्देश में साफ-साफ लिखा था कि जो पद स्थानांतरण के लिए सुरक्षित हो, उन पदों को चयनबोर्ड को न भेजा जाए। फिर भी प्रबंधकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों ने भेज दिया।