अंबेडकर नगर, 25 जुलाई 2023 शिक्षामित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने बताया कि जनपद अंबेडकर नगर के सभी 1876 शिक्षामित्रों ने 25 जुलाई 2023 को काला दिवस मनाते हुए बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। 25 जुलाई काला दिवस को सभी संगटनों से जुड़े शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया तथा शिक्षामित्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग किया।
शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष/ जिला संयोजक अंबेडकर नगर राम चन्दर मौर्य ने कहा कि शिक्षा मित्रों का समायोजन निरस्त होने के 6 वर्ष बाद भी शिक्षक की सभी योग्यता रखने वाले योग्य दो दशक से अधिक समय से कार्य करने वाले अनुभवी शिक्षा मित्रों की समस्याओं का समाधान सरकार द्वारा नहीं किया जा सका। जिसके कारण आर्थिक तंगी ,अवसाद , आत्महत्या के चलते 10000 दस हजार से अधिक शिक्षामित्रो की मौत हो चुकी है। सरकार के उदासीनता, मनमानी, तानाशाही व क्रूरतापूर्ण नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश का शिक्षामित्र बेमौत मरने के लिए मजबूर है। 25 जुलाई को शिक्षामित्र द्वारा काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षामित्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का मांग किया गया.