प्रयागराज,। 25 जुलाई 2017 को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्तीकरण के छह साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ से जुड़े शिक्षामित्रों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षामित्रों ने अपने-अपने ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर दो मिनट मौन रखकर मृतक साथियों को श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष वसीम अहमद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय एके मौर्या को सौंपा। मांग पत्र में नियमावली संशोधित कर शिक्षामित्रों की योग्यता पूरी कराते हुए नियमित समायोजन, समायोजन होने तक 62 वर्ष तक जीवन यापन योग्य वेतन या मानदेय देने, मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने, टीईटी पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित करने की मांग की।
चेतावनी दी कि अगस्त तक उनकी मांगों पर सरकार ने उचित निर्णय नहीं लिया तो पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र पांडेय, सुनील तिवारी, जनार्दन पांडेय, अरुण पटेल, बैजनाथ सोनी, दशरथ भारती, कमलाकर सिंह, सुमंत भार्गव, जय प्रकाश मिश्रा, विनय सिंह, कौशलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।