शैक्षिक सत्र 20123- 24 हेतु निशुल्क यूनिफॉर्म स्वेटर, स्कूल बैग जूता एवं स्टेशनरी, की क्रय से संबंधित धनराशि प्रत्यक्ष लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं माता/पिता/ अभिभावक के खाते में स्थानांतरित करने के संबंध में।
समस्त BSAs, BEOs एवं DCs ध्यान दें:-
शैक्षिक सत्र 2023-24 में निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके माता/पिता/अभिभावकों के बैंक खाते में अंतरित किये जाने हेतु निम्नलिखित बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें-
• समस्त 06 से 14 वर्ष के समस्त बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जाए।
• नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीकरण ‘प्रेरणा पोर्टल’ कराया जाए।
• सभी छात्र-छात्राओं एवं माता/पिता/अभिभावकों के आधार बनवाये जाए।
• डीबीटी की धनराशि छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के आधार सीडेड बैंक खाते में अन्तरित कर दी गयी हैं।
• जिन अभिभावकों के खाते में धनराशि नहीं प्राप्त हुई, उन अभिभावकों को सूचित किया जाए कि बैंक खाते को आधार से सीडेड करावा लें।
• अभिभावकों के साथ चर्चा करें कि डीबीटी के माध्यम से प्राप्त धनराशि से बच्चों के उपयोगार्थ सामग्री का क्रय करें और बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल यूनिफार्म में विद्यालय भेजें।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश