श्रावस्ती। हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर ब्लाक स्तर पर बैठक की गई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय इकौना निकट बीआरसी भवन इकौना में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकौना शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें प्रदेश नेतृत्व की ओर से जारी आंदोलन कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। जिलाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारी की भांति उपार्जित
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की बैठक कर लिया निर्णय
■ बीआरसी भवन इकौना में शिक्षकों ने की बैठक, दी चेतावनी
अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, वेतन विसंगति दूर करने की मांग लगातार की जा रही है। लेकिन सरकार नजर अंदाज कर रही है। ब्लॉक मंत्री अनवर खान ने बताया कि 10 से 15 अगस्त के बीच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर उत्तम कुमार चौधरी, श्रवण कुमार सिंह, अनवर खान, युगुल
किशोर, रवींद्र नाथ पाठक, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, निधि वर्मा, अल्पना पाण्डेय, प्रिया पाण्डेय, कमलेश कुमारी, शांतनु, कृष्ण कुमार तिवारी, जय कृष्ण मिश्र, उर्मिलेश पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह से जमुनहा ब्लाक में शिक्षकों ने बैठक की और समस्याओं के निस्तारण की मांग की। ब्लॉक मंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में विकासखंड स्तर पर शिक्षकों के साथ बैठक करके आगामी आंदोलन पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर इमरान हुसैन, रूद्र सेन यादव, तीरथ राम गुप्ता, राधेलाल, अमित कुमार विश्वकर्मा, राम रूप निषाद, कृष्ण प्रताप सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे।