लखनऊ।
परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइयों से अन्य कार्य कराने पर अब होगी कार्रवाई।रसोइयों की तमाम शिकायतो के बाद सरकार ने जताई नाराजगी।कई स्कूलों के अध्यापकों द्वारा चाय,नाश्ता बनवाने से लेकर स्कूल के कमरों,परिसर की सफाई व चपरासी का जबरन लिया जाता था काम।अन्य काम न करने पर बाहर निकालने की दी जाती थी धमकी।उत्तर प्रदेश रसोईया संघ ने दिया था प्रार्थना पत्र।जिसके बाद सरकार द्वारा जताई गई नाराजगी।परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए भोजन पकाने को तैनात है रसोइया।शिकायत मिलने पर सम्बंधित अध्यापक के विरुद्ध होगी कार्रवाई।
89
previous post