लखनऊ। बेसिक के विद्यालयों में किए गए 16,614 तबादलों को लेकर शिक्षकों की ओर से असाध्य रोग समेत अन्य का लाभ लेने के लिए दस्तावेज लगाए गए हैं।
शासन ने इनको कार्य मुक्त करने से पहले दस्तावेजों की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। कमेटी दो जुलाई तक इनका सत्यापन कर कार्य , मुक्त से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करेगी।
जांच कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी की ओर से नामित जिला स्तरीय अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
गौरतलब है कि तबादलों में असाध्य व गंभीर रोग के 1141, दिव्यांग के 112, एकल अभिभावक के 393 व सरकारी सेवा में कार्यरत जीवनसाथी के वेटेज का 6880 शिक्षकों ने लाभ लिया है।