सभी MRC स्थानांतरित शिक्षक अपने इनकम टैक्स फ़ाइल से पहले अपने 26AS, एवं TIS का मिलान कर लें
क्योंकि सभी की पूर्व जनपद से प्राप्त वेतन 208148 रुपये को पूर्व जनपद द्वारा दिखाया गया है, एवं वर्तमान जनपद में भी 12 माह की सैलरी दिखाई गई है, जिससे TIS में कुल 16 माह का वेतन दिख रहा है जो कि फॉर्म 16 से दिखाई नही देगा। इसीलिए सभी लोग अपना 26A S एवं T I S एक बार चेक अवश्य करें उसके बाद ही टैक्स फ़ाइल करें। किसी भी गड़बड़ी के होने पर वित्त एवं लेखा कार्यालय को सूचित करके सही करवाएं
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/07/Screenshot_20230630_150845_Microsoft-365-Office-1024x571.jpg)