प्राथमिक व जूनियर के शिक्षकों को टैबलेट
मुख्यमंत्री योगी ने जल संचयन के लिए विशिष्ट प्रयास करने वालों का सम्मान किया।
प्राथमिक व जूनियर के शिक्षकों को टैबलेट
लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन मुहैया कराए जाएं। ऐसे में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 2.36 लाख शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कार्य सितंबर तक पूर्ण हो जाएगा। शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि टैबलेट खरीद प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में बीते छह वर्षों के दौरान हुए कार्यों की शुक्रवार को समीक्षा की और कहा कि विगत 6 वर्ष में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसके अच्छे परिणाम मिले हैं। इस दौरान प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में एक लाख 64 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है। अकेले 11 हजार करोड़ रुपये प्राथमिक विद्यालयों को मजबूत करने में खर्च किए गए हैं।