यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज की बैठक शनिवार को हुई। इसमें रेलवे सहित केंद्र एवं राज्य के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, आठवां वेतन आयोग का गठन, जून में सेवानिवृत कर्मचारियों को नोशनल इन्क्रीमेंट, वरिष्ठ नागरिकों को रेल मे पहले की तरह छूट, पेंशन आयकर मुक्त करने आदि मुद्दे छाए रहे। अध्यक्षता सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन योगेन्द्र कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा ने कहा कि हम लोग केवल दो ही पार्टी जानते हैं।
पहली पेंशनर्स एवं दूसरी मांग पूरी करने वाली पार्टी । आप अपनी जंग जारी रखिए। पुरानी पेंशन नहीं तो सरकार गई। बैठक को ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट्स पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पांडेय, एजीए (अकाउंट्स) के पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, एके भारद्वाज, केएन यादव, एके सिंह, एसए खान, डॉ. वीके श्रीवास्तव ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव संतोष कुमार, जय प्रकाश सिंह ने साइबर अपराध एवं सड़क सुरक्षा से पेंशनरों को अवगत कराया। सैय्यद अली सफदर, शिव कुमार, राजेश कुमार, जलाल उद्दीन, त्रिवेणी प्रसाद आदि मौजूद रहे।