गोण्डा, । जिले के 2611 परिषदीय विद्यालयों में से 6 स्कूलों में शिक्षक न होने से ताला पड़ा है। वहीं, 35 स्कूल ऐसे हैं जिनमें पढ़ाई सिर्फ एक ही शिक्षक के भरोसे है। यह हाल तब बना हुआ कि जब अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण के जरिए जिले में 99 शिक्षक आए हैं। ये सभी शिक्षक बीएसए दफ्तर पर रोज हाजिरी भी दे रहे हैं।
केन्द्रीयकृत तैनाती प्रणाली के लागू होने से बढ़ी परेशानी : शिक्षकों के तैनाती की केन्द्रीयकृत तैनाती प्रणाली होने के कारण अब जिले से शिक्षकों को स्कूलों में तैनात कर पाने का रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में स्कूलों में शिक्षक नहीं होने के बावजूद भी तैनात जिले से सम्बद्धीकरण भी नहीं
2611
जिले में कुल स्कूल
35 स्कूलों में केवल एक अध्यापक
06
बंद स्कूलों की संख्या
हो पा रहा है। वजह से यह है कि शासन स्तर से शिक्षक सम्बद्धीकरण पर रोक लगी हुई है।
शिक्षक विहीन हैं 30 से अधिक जूनियर स्कूल कटराबाजार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटुआनाला झंझरी ब्लॉक के कंसापुर के अलावा सोहागांव व नौबरा स्कूल तो बानगी भर है। जिले के ढाई दर्जन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं।
| अन्तरजनपदीय शिक्षक तबादले से जिले में आए कम शिक्षक
अन्तर जनपदीय तबादले के जरिए जिले को कुल 99 शिक्षक ही मिल सके हैं। जबकि जिले से 441 शिक्षक तबादले के जरिए गैर जिलों में जा चुके हैं। कम शिक्षकों के जिले में आने से शिक्षकों की कमी पड़ गई है।
जिले के भीतर तबादले नहीं होने से बिगड़े हालात
जिले के भीतर तबादलों के नहीं होने से जिले में हालात बिगड़ गए हैं। माना जा रहा था कि म्यूचुअल ट्रांसफर अथवा जिले के भीतर सामान्य तबादलों के रास्ते खुल सकेंगे। मगर ऐसा नहीं हो पाया। जिले में तबादलों के नहीं होने से स्कूलों के हाल जस के तस बने हुए हैं।
की कमी जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की कमर
स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। प्रमोशन की लिस्ट बनकर तैयार हो जाने के बाद भी इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। स्कूलों का शैक्षिक सत्र ग्रीष्मावकाश के बाद शुरू हो गया। अब प्रमोशन के फाइलों के ठण्डे बस्ते में प्रमोशन नहीं होने से भी बनी है जाने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
अन्तरजनपदीय शिक्षक 66 अन्दर, जनजरिया जिल में आए शिक्षकों को निदेशालय से ही ऑनलाइन तैनात किया जाना है। तैनाती की तारीख अभी नहीं आई है।
प्रेमचन्द्र यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी