लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध प्रदेश के 750 से अधिक कॉलेजों में सीयूईटी यूजी से प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आठ अगस्त तक होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीईटी का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसकी काउंसिलिंग भी बीटेक की तरह ही पांच चरणों में होगी।
यूजी से होने वाली एकेटीयू ने जारी प्रवेश काउंसिलिंग किया काउंसिलिंग का कार्यक्रम
विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में सीयूईटी यूजी से बीटेक (बायोटेक), बीटेक एग्रीकल्चर, बीएफए, बीवोक, बीएफएडी, बीआर्क, वीएचएमसीटी, बीडेस और बीटेक बीफार्मा लेटरल इंट्री में प्रवेश होना है। इनमें प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है। अब स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन आठ अगस्त तक, च्वॉइस फिलिंग 10 से 13 अगस्त तक और सीट अलॉटमेंट 16
S
चौथे चरण में सीट अलॉटमेंट 30 अगस्त को
प्रवेश समन्वयक प्रो. अरुण तिवारी ने बताया कि चौथे चरण में सीट अलॉटमेंट (ऑटो फ्रीज सभी अभ्यर्थियों का ) 30 अगस्त को होगा। इसका शुल्क 30 व 31 अगस्त को जमा किया जा सकेगा। कॉलेजों में भौतिक रिपोटिंग एक व दो सितंबर को की जाएगी। पांचवें चरण की प्रक्रिया दो से चार सितंबर के बीच पूरी की जाएगी। वहीं पीजी कोर्स एमबीए- एमसीए के रजिस्ट्रेशन चार अगस्त से शुरू हो रहे हैं। बताया कि बीटेक की तरह ही इन कोर्स के लिए भी सरकारी संस्थानों की खाली सीटों के लिए दो अतिरिक्त चरण होंगे। पहले विशेष राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर पूरी प्रक्रिया चार से आठ सितंबर तक और दूसरे विशेष राउंड की काउंसिलिंग नौ से 14 सितंबर तक पूरी की जाएगी।
अगस्त को होगा। दूसरे चरण के लिए च्वॉइस फिलिंग 19-20 अगस्त को, सीट अलॉटमेंट 21 को, सीट फ्रीज व फ्लोट 21-22 अगस्त को की जा सकेगी। तीसरे चरण में च्वॉइस लॉक 23-24 अगस्त, सीट अलॉटमेंट 25 व सीट कंफर्मेशन शुल्क 25 से 27 अगस्त तक जमा कर सकेंगे।