प्रतापगढ़, । इस बार पीएम श्री योजना के तहत जिले के 18 परिषदीय स्कूलों को चयनित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई सूची में से राज्य स्तरीय अफसरों की टीम ने प्रत्येक खंड से एक-एक कुल 18 स्कूलों का चयन कर सूची घोषित कर दी है। शीघ्र ही इन स्कूलों को हाईटेक सुविधा से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।
परिषदीय स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) की शुरूआत की गई है। योजना के दूयरे चरण में जिले के 18 परिषदीय स्कूलों का चयन राज्य स्तरीय टीम के अफसरों ने की है। योजना में शामिल किए गए स्कूलों में आधुनिक कक्षाएं, लेबोरेट्री, आधुनिक भवन, खेल का मैदान,
साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा रोजगार परक शिक्षा और इंटर्नशिप की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने को मिलेंगे दो-दो करोड़ रुपये
पीएम श्री योजना में शामिल किए गए परिषदीय स्कूलों को हाईटेक सुविधा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दो-दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों का अनुमान है। कि शीघ्र ही स्कूलों को यह धनराशि आवंटित हो जाएगी। इसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा।
रोल मॉडल बनेंगे
पीएमश्री योजना में शामिल किए गए परिषदीय स्कूल अन्य स्कूलों के लिए रोल मॉडल बनेंगे। इन स्कूलों के छात्रों की पूरी डिटेल पीएम श्री पोर्टल पर अपलोड रहेगी। इनके छात्र हैकथान, सर्वे, विज्ञान और गणित के प्रोजेक्ट आदि में भी हिस्सा ले सकेंगे।
पीएम श्री योजना के दूसरे 66 चरण में जिले के 18 परिषदीय स्कूल चयनित हुए हैं। राज्य स्तरीय टीम ओर से चयनित स्कूलों को योजना में शामिल करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। शीघ्र ही इन्हें हाईटेक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। – भूपेन्द्र सिंह, बीएसए