प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) इस हफ्ते स्टाफ नर्स भर्ती का विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। स्टाफ नर्स ही नहीं, बल्कि कई दूसरी भर्तियां भी इसी हफ्ते शुरू की जा सकती हैं। आयोग सात प्रकार के 2648 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।
आयोग ने बीते माह आगामी विज्ञापनों के लिए पदों का विवरण जारी किया था। ये विज्ञापन अगस्त के दूसरे सप्ताह के करीब संभावित हैं। इनमें स्टाफ नर्स परीक्षा 2023 के तहत स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) के 2240 पद और स्टाफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा 2023 के तहत स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष / महिला) के 300
सात प्रकार के 2648 पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी शुरू कर सकता है आवेदन प्रक्रिया
पद शामिल हैं।
इनके अलावा सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2023 के तहत 24 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी इसी हफ्ते प्रस्तावित है। भूतत्व व खनिकर्म विभाग में सहायक रसायनज्ञ के दो पदों, उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) विभाग में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 54 पदों, विभिन्न विषयों में होम्योपैथिक प्रोफेसर के 27 पदों और प्रशिक्षण प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान में उप निदेशक के एक पद के लिए भी इसी हफ्ते विज्ञापन जारी हो सकता है। ब्यूरो