हजारों शिक्षक 12 दिन के अंतर से तबादले से वंचित
शिक्षकों का विद्यालय आवंटन 20 तक टला
प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों के एक से दूसरे जिले में स्थानान्तरित शिक्षकों का विद्यालय आवंटन 20 अगस्त तक टल गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने 14 अगस्त के पत्र में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्थानान्तरित शिक्षकों के कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने की सूचना 20 अगस्त को दोपहर दो बजे तक अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इस कारण 16 से 18 अगस्त तक प्रस्तावित विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। सूचनाएं समय से अपडेट न करने पर प्रयागराज समेत आगरा, अम्बेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजगढ़, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर आदि जिलों के बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा है।
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित हजारों शिक्षक मात्र 12 दिनों के अंतर से अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले से वंचित हो जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने शिक्षकों के तबादले के लिए न्यूनतम पांच साल की सेवा अनिवार्य की है। जबकि शिक्षिकाओं को दो साल की सेवा पर ट्रांसफर का लाभ दिया गया है। मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई तक लिए गए थे और बीएसए के स्तर से सत्यापन के बाद आवेदन 25 अगस्त तक लॉक किए जाएंगे।
68500 में चयनित शिक्षकों को सात सितंबर 2018 को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। आवेदन लॉक करने की अवधि 12 दिन बढ़ाकर सात सितंबर कर दी जाए तो पुरुष शिक्षक भी तबादले के लिए पात्र हो जाएंगे। इस मुद्दे को लेकर शिक्षक पिछले एक महीने से अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल से कई बार मिलकर अनुनय-विनय कर चुके हैं। लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। अंत में शिक्षक जनसुनवाई पोर्टल, प्रधानमंत्री के पीजी पोर्टल और ईमेल के माध्यम से अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्विटर पर भी अभियान चला रहे हैं, लेकिन घर वापसी का सपना पूरा होता दिखाई नहीं पड़ रहा है।