मुजफ्फपुर, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र से शुक्रवार की शाम दूसरी पाली की परीक्षा देने के बाद एक छात्रा घर जाने की बजाय अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. परीक्षा केंद्र के बाहर देर तक इंतजार करने के बाद साथ आयी मां ने खोजना शुरू किया, तब किसी ने बताया कि बाइक से एक युवक के साथ छात्रा चली गयी. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से चल रही अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना से छात्रा अपनी मां के साथ आयी थी. शाम साढ़े पांच बजे परीक्षा खत्म होने के बाद चली गयीं, मां के पास नहीं आयी. काफी देर तक इंतजार
के बाद जानकारी लेने उसकी मां केंद्र के भीतर पहुंची. वहां बताया गया कि परीक्षा देने के बाद सभी परीक्षार्थी जा चुके हैं. महिला बाहर निकलकर रोने लगी. वहां मौजूद लोगों से वह पूछताछ कर रही थी. तभी पास के एक दुकानदार ने बताया कि उसके साथ आयी छात्रा एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर चली गयी. महिला ने बताया कि युवक कई दिनों से उसे फोन करके परेशान कर रहा था. इसके चलते ही वह पुत्री के साथ परीक्षा दिलवाने आयी थी. परीक्षा समाप्त होते ही वह भीड़ का फायदा उठाकर छात्रा को लेकर फरार हो गया.