रामपुर : गंभीर शिकायतों को • लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के दो एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) कार्रवाई के लपेटे में आ गए। चमरौआ व सैदनगर ब्लाक के इन एआरपी को कार्यमुक्त करते हुए उन्हें मूल पदों पर वापस भेज दिया है। इनके खिलाफ यह कार्रवाई सीधे उच्च स्तर से पोर्टल की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जांच उपरांत की गई है। यह कार्रवाई एआरपी ज्ञान प्रसाद गौतम व हर पाल सिंह के खिलाफ की गई है। इनमें ज्ञान प्रसाद गौतम चमरौआ विकास खंड जबकि हर पाल सिंह सैदनगर विकास खंड क्षेत्र में एआरपी थे। कुछ समय से इन दोनों पर गंभीर शिकायतों का दौर शुरू हो गया। तीन सदस्यीय समिति बनाकर जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। बीएसए संजीव कुमार ने दोनों को संबंधित विद्यालय में पदस्थापित कर दिया
66
previous post