प्रतापगढ़। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के साथ योग की भी कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए प्रत्येक स्कूल के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। अधिकांश स्कूलों में योग की कक्षाएं बंद कर दी गईं हैं, मगर विभाग ने पत्र जारी करके इसे नियमित रूप से इसे चलाने को कहा है।
जिले में 2364 प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में लगभग 8500 शिक्षकों की तैनाती है। प्रत्येक विद्यालय के दो-दो शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया गया है। कोरोना काल के बाद परिषदीय स्कूलों में योग कक्षाओं के संचालन पर जोर दिया गया था, मगर इन दिनों इसका संचालन बंद कर दिया गया है।
जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभागश्रीकृष्ण विश्वकर्मा ने बताया कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को देखते हुए विभाग ने पत्र जारी करके प्रधानाध्यापकों से प्रतिदिन स्कूलों में योग की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। संवाद