राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के परिसर में स्थित 449 आंगनबाड़ी केंद्रों (प्री-प्राइमरी गई है। स्कूलों) में अब बाला फीचर्स के माध्यम से बच्चों को मात्रा व पाई इत्यादि का ज्ञान रोचक ढंग से दिया जाएगा। बाला का मतलब है बिल्डिंग एज लर्निंग एड यानी ऐसी बिल्डिंग जो सीखने के लिए सहायक हो । प्रत्येक प्री-प्राइमरी
स्कूल को इसके लिए 30-30 हजार रुपये की धनराशि दी
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से इन प्री- प्राइमरी स्कूलों में बेहतर विशेष कक्ष जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष कक्ष में चारों दीवारों की एक मीटर की ऊंचाई तक हरे रंग से पुताई की जाएगी।