जासं, सेवरही अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाने व सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए तमकुही विकास खंड के तमकुहीराज के शिक्षा मित्र त्रिवेणी कुमार गुप्ता ने त्याग पत्र दे दिया। रोजगार के रूप में अपनी दुकान भी खोल ली है।
त्याग पत्र के साथ यह लिखा है कि प्राथमिक विद्यालय खानसामा टोला तैनाती थी। परिवार में पत्नी के अतिरिक्त तीन बच्चियां क्रमश:
खुशी गुप्ता कक्षा 10 वीं, अनुराधा कक्षा 9 वीं, भाग्यलक्ष्मी 7 वीं व पुत्र अनमोल चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। मानदेय 10 हजार रुपये प्रतिमाह होने के कारण महंगाई से भरण-पोषण नहीं कर पा रहा था। मानसिक तनाव भी उत्पन्न हो जाता है। त्यागपत्र देकर कोई और रोजगार करने का विकल्प ही शेष बचा था। बीईओ अंकिता सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र का त्यागपत्र प्राप्त हुआ, जिसे बीएसए को दे दिया गया है।