सीटीईटी परीक्षा में 31 केंद्रों पर शामिल होंगे 15 हजार परीक्षार्थी
प्रतापगढ़। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) 20 अगस्त को जिले के 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। यह परीक्षा कोरोना कॉल के बाद पहली बार सीबीएसई द्वारा ऑफलाइन आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल को नोडल बनाया गया है।
पहली पाली में प्राइमरी स्तर की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली में जूनियर स्तर तक की परीक्षा 2 से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए न्यू बनाए गए हैं। एंजिल्स सीनियर स्कूल, संस्कार ग्लोबल स्कूल टेडंगा, संगम इंटरनेशनल स्कूल कटरा मेदनीगंज, बीएसएस एकेडमी फुलवारी, पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल लालगंज, बीबीएस पब्लिक इंटर कॉलेज बरना, ब्रम्ह देवी शिव कुमार एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आत्रेय एकेडमी फुलवारी, सेंट जेवियर्स स्कूल पट्टी, डीके पब्लिक स्कूल समेत 31 परीक्षा केंद्र
सीबीएसई कोरोना कॉल के बाद पहली बार कराएगा ऑफलाइन टेस्ट
सेकेंड्री यह जानकारी देते हुए न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री की प्रबंधक डॉ. शाहिदा ने बताया कि जिन विद्यालयों को सीटीईटी का केंद्र बनाया गया है, वहां केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थी 18 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे