पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा पद्धति में हेल्थ कार्ड से हो रहा मुफ्त इलाज
जौनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा पद्धति में राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों को मुफ्त इलाज कराने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत कार्ड बनाने पर सीधे उसी कार्ड से संबंधित अस्पताल में भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार उसको सीधे खाते में भुगतान करेगी। इसमें महज 1350 पेंशनरों ने ही कार्ड बनवाए हैं। शेष जागरूकता के अभाव में अभी तक आवेदन नहीं किए हैं।
जिले में राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों की संख्या करीब 10 हजार से अधिक होगी। इस योजना के तहत राज्य कर्मचारियों को सरकार की ओर से एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी मदद से कर्मचारी अपना व परिवार का अस्पताल में कैशलेस व निःशुल्क इलाज करा सकते हैं।
मछलीशहर के जमालपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों का स्वाथ्य परीक्षण करते चिकित्सक। संवाद
पंडित दीनदयाल कैशलेस चिकित्सा पद्धति योजना के तहत राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों का हेल्थ कार्ड बनवाया जाता है। इसमें जिन लोगों ने आवेदन किया है, उन्हीं का कार्ड बन सकेगा। जिले में अब तक 1350 लोगों ने आवेदन किया, जिनका कार्ड बन चुका है। शेष लोग जागरूकता के अभाव में नहीं बनवा रहे हैं। उमाशंकर, कोषाधिकारी।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में हुआ इलाज
मछलीशहर क्षेत्र में जमालपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें सीएचसी मछलीशहर से स्वास्थ्य टीम डॉ. आरके यादव, फार्मासिस्ट धर्मेंद्र सिंह, एएनएम सोनू सिंह, एलए राय साहब ने 19 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया। डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि ज्यादातर मौसमी बीमारी जैसे बुखार, जुकाम, आंख में खुजली के मरीज आ रहे हैं। संवाद
डेंगू के संक्रमण पर नजर रखने के लिए टीम
जौनपुर। संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए चल रहे संचारी और दस्तक अभियान के बाद अब जिले में डेंगू संक्रमण पर नजर रखने के लिए टीमें गठित की जा रही है। आशा, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य कर्मियों की 2100 टीमें गांव-गांव जाकर बुखार से पीड़ितों की सूची तैयार करेंगी। उनके उपचार कराने की व्यवस्था कराएंगी। इन टीमों की निगरानी आरआर (रैपिड रिस्पांस ) की टीम करेगी। जिले में 156 हाट स्पाट चिन्हित किए गए हैं। 15 अति संक्रमित क्षेत्र हैं। जिले में रैपिड रिस्पांस की कुल 42 टीमें लगाई गई हैं। एसीएमओ डॉ. राजीव कुमार यादव ने बताया कि मिशन इंद्र धनुष