दैनिक जीवन केसरी चित्रकूट मंडल ब्यूरो देवेंद्र सिंह राजपूत । चरखारी..। सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में बच्चों को खिलाने पिलाने के लिए भारी भरकम धनराशि भेजी जा रही है जिससे बच्चों को अच्छा भोजन फल फूल दूध इत्यादि चीज अच्छी क्वालिटी की खिलाई पिलाई जा सके जिससे बच्चों का भरण पोषण भी अच्छे से हो सके लेकिन महोबा जिले के चरखारी तहसील अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पहरेथा में बच्चों को खिलाया पिलाया जाने वाला आहार या तो प्रधानाचार्य अपने घर भेज रहे हैं या मार्केट से ला ही नहीं रहे जिसके चलते बच्चों को पाउडर वाले डिब्बे का दूध दिया जा रहा है।
जब इस पूरे मामले की जानकारी ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा को हुई तब अरविंद वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और प्राथमिक विद्यालय में बना रहे बच्चों को खिलाने वाले आहार को देखा तब पाया गया कि बच्चों को लंबे समय से पाउडर वाला डिब्बे का दूध दिया जा रहा है तो वही बच्चों को दिए जाने वाली खाद्य सामग्री में कीड़े मकोड़े भी मौके पर देखे गए तब ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा आग बबूला हो गए और नन्हे-मुन्ने बच्चों को खिलाए जाने वाला आहार को लेकर खुद पत्रकार बन गए और प्रधानाचार्य रामजीवन राजपूत से सवाल जवाब करने लगे, तो वही ग्राम प्रधान ने शासन प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है यह पूरा मामला महोबा जिले के चरखारी तहसील अंतर्गत पहरेथा गांव का है।