प्रतापगढ़। मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने पर ही स्नातक छात्र-छात्राओं को अंकपत्र और डिग्री मिलेगी। राज्य विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड संबंधी डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है। S
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक छात्र-छात्राओं की परीक्षा दो माह पूर्व हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय ने 17 जुलाई से नई कक्षाओं के पठन पाठन का आदेश दे दिया है। विश्वविद्यालय ने 21 नवंबर परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।
परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ विश्वविद्यालय ने स्नातक पंचम पेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का आधार
कार्ड फिर से जमा करने के लिए कॉलेजों को निर्देश दिया गया है। दरअसल, पूर्व में कॉलेजों द्वारा अपडेट किए गए छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि अधिकांश छात्र-छात्राओं का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है। ऐसे में विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि तत्काल छात्र-छात्राओं का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कराया जाए।
मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने के बाद सभी दस्तावेजों को फिर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। कुलसचिव संजय कुमार ने बताया कि कॉलेजों को निर्देश दिया गया है। कि स्नातक पंचम सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कराया जाएं