पटना, । देश की सबसे बड़ी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार पहला राज्य है जहां एक साथ 1,70, 461 शिक्षकों की बहाली होगी। परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होगी। इसमें 8.15 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्यभर में 850 केंद्र बनाए गए हैं। पटना में सबसे अधिक 40 केंद्रों पर 50 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने परीक्षा को लेकर अलर्ट है। जिला और पुलिस प्रशासन को परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने का निर्देश दिया है। सभी केन्द्रों पर धारा 144
लागू रहेगा। हर केन्द्र पर पर्यवेक्षक रहेंगे। परीक्षा केन्द्र के सौ गज के अंदर किसी को रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी। परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। खासकर फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने वाले गैंग पर प्रशासन की विशेष नजर होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अफवाहों से दूर रहें।
कितने पद
80 हजार पद प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के हैं
57618 उच्च माध्यमिक और 32916 माध्यमिक के हैं