प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस-2023) मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक होगी। सोमवार को आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया। मुख्य परीक्षा में कुल आठ प्रश्नपत्र होंगे, जिनमें सामान्य हिंदी, निबंध और सामान्य अध्ययन के छह प्रश्नपत्र शामिल हैं। मुख्य परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे व अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक होगी।
96