प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर हाईस्कूल और इंटर के छात्र- छात्राओं का डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। इधर. कक्षा नौ और ग्यारह में दाखिला लेने के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया गया है। कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को उम्मीद थी कि अंतिम तिथि बढ़ाई जाएंगी, मगर ऐसा नहीं हुआ है।
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर में छात्र-छात्राओं के दाखिला लेने के लिए पांच अगस्त की तिथि निर्धारित की थी। कॉलेजों को दस अगस्त तक कोषागार में परीक्षा शुल्क की धनराशि जमा करनी थी। सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक फीस जमा की जानी थी।
छात्र-छात्राओं का डाटा यूपी बोर्ड की वेबसाइड पर 20 अगस्त को अपलोड करने को कहा गया है।
नौ और ग्यारह की कक्षाओं में नामांकन 25 अगस्त तक
यूपी बोर्ड ने 20 अगस्त तक सभी कॉलेजों के अपलोड कराने को कहा है। परीक्षा शुल्क जमा करने और फॉर्म भरने की तिथि अब नहीं बढ़ेगी। सभी
S छात्र-छात्राओं का डाटा
कॉलेजों के प्रधानाचार्य अविलंब परीक्षार्थियों का डाटा अपलोड करा दें।
सरदार सिंह, डीआईओएस
अब तक माना जा रहा था कि बोर्ड इन तिथियों को और आगे बढ़ाएगा। मगर जिस तरह चुप्पी साधे हुए है, उससे नहीं लगता है कि तिथियों में अब कोई परिवर्तन होगा। अगर कोई कॉलेज ऑनलाइन कराने से चूक जाता है, उसे तो भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। संवाद