अब सीजीएल में 8440 पदों पर की जाएगी भर्ती
प्रयागराज, । कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2023 में रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 8440 हो गई है। कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर रिक्तियों का ब्योरा अपलोड किया है। इस भर्ती के लिए आयोग ने तीन अप्रैल को विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन के समय रिक्तियों की संख्या 7500 बताई गई थी। जिसमें 940 पदों का इजाफा हुआ है। भर्ती की टियर वन परीक्षा 14 से 27 जुलाई तक कराई गई थी।
8440 पदों में से सर्वाधिक 2389 पद सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) में इंस्पेक्टर सीजीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज के हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 1197, ओबीसी 364, एससी 430, एसटी 202 व ईडब्ल्यूएस के 196 पद शामिल हैं। इसी विभाग में टैक्स असिस्टेंट के 900 पदों पर भी भर्ती होगी। इनमें अनारक्षित वर्ग के 377, ओबीसी 264, एससी 117, ईडब्ल्यूएस 81 व एसटी के 61 पद हैं। इसके बाद कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स में एकाउंटेंट के 1102 पदों पर भर्ती होगी। इसमें अनारक्षित के 456, ओबीसी 302, एससी 157, एसटी 73 व ईडब्ल्यूएस के 114 पद शामिल हैं।