प्रतापगढ़।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में आवेदन कम होने से प्रधानाध्यापकों को रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारियों ने प्राइमरी स्कूलों के कक्षा पांच में पढ़ने वाले बच्चों का फार्म भरवाने को कहा है। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए 80 सीटें हैं। प्रतिवर्ष होने वाली परीक्षा में बड़ी संख्या में बच्चों को बाहर कर दिया जाता है।
इससे इस वर्ष आवेदन करने वालों की संख्या घट गई है। अफसरों ने इसका विकल्प तलाशते हुए प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापकों से आवेदन कराने को कहा है। प्रधानाध्यापकों के पास बच्चों का डाटा है, उससे फार्म भर सकते हैं।