मलिहाबाद,। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कसमण्डी कलां के 288 बच्चों को एक हफ्ते से एमडीएम नहीं मिला है। ये बच्चे दोपहर दो बजे तक स्कूल में बिना खाना खाये पढ़ाई कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान की तकरार के चलते एमडीएम खाता न खुलने की वजह से इन बच्चों के आगे भोजन का संकट गहरा गया है। डीएम व बीएसए को भेजी शिकायत में एक दूसरे का सहयोग न देने का आरोप लगाया है।
मलिहाबाद के कसमण्डी कलां गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में करीब 288 बच्चे पंजीकृत हैं। मध्यवकाश होने पर कुछ बच्चे घर भोजन चले जाते हैं, कुछ बच्चे दोपहर दो बजे छुट्टी होने पर ही घर जाते हैं।