झाँसी : प्रदेश सरकार भले ही सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन उस पैसे से व्यवस्था बनाने वाले इसका लाभ बच्चों तक नहीं पहुँचा रहे है। बुधवार को जिले के प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण पर पहुँचे एडी बेसिक (मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार ने पाया कि विद्यालयों में मिड-डे मील से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के साथ स्कूल प्रबन्धन की कार्यप्रणाली शासन के अनुरूप नहीं। शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर जब जाँच की गई तो पता चला कि वह भी स्कूल नहीं आए। इसके बाद एक शिक्षक सहित अन्य का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
इन स्कूल में यह मिली कमियाँ, इन पर हुई कार्यवाही
» गुरसराय के मझगवा प्राथमिक विद्यालय का शौचालय साफ नहीं कराया गया।
» किचन की स्थिति दयनीय और क्लास में कबाड भरा पाया गया।
» प्रधानाध्यापक भूपेन्द्र सिंह का वेतन रोका गया है।
» गुरसराय के खलीलपुरा प्राथमिक विद्यालय का शौचालय टूटा पडा था।
» किचन में कोई भी मसाला नहीं था।
» पुस्तक विद्यार्थियों को न देकर स्टोर में रख दी गई थीं।
» 75 बच्चों में से 29 ही उपस्थित थे और 3 थालियों थीं।
» विद्यालय में गन्दगी का अम्बार लगा था।
» प्रधानाध्यापक को विभागीय योजनाओं के लक्ष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
» प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण चतुर्वेदी को निलम्बित करने की सन्तुति की गई।
सहायक अध्यापक अपूर्व अग्रवाल का वेतन रोका गया।
» शिक्षामित्र देवेन्द्र तिवारी का मानदेय रोका गया।
» गुरसराय के बरौटा यूपीएस विद्यालय के किचन में गन्दगी लकडियाँ भरी थीं।
» किचन की छत पर जाला था और नीचे मिड-डे मील बन रहा था।
→ शैक्षिक गुणवत्ता शून्य मिली।
» प्रधानाध्यापक ध्रुव राजपूत के निलम्बन की संस्तुति की गई। प्रधानाध्यापक शंकर लाल राजपूत पर भी हुई कार्यवाही।
» प्राथमिक विद्यालय नया कुआँ गुरसराय में शैक्षिक गुणवत्ता शून्य मिली।
» विद्यार्थियों को दूध नही बाँटा ।
» कक्षा 1 व 2 की पाठ्य पुस्तक नही बॉटी।
» शौचालय गन्दे पडे थे।
» प्रधानाध्यापक इन्द्रपाल का वेतन रोका।
» प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती मऊरानीपुर में 72 में से 22 विद्यार्थी मिले।
» विद्यालय में गन्दगी का अम्बार मिला।
» सहायक मंजरी सोनी का अनुपस्थिति पर वेतन रोका।
» प्रधानाध्यापक शोभना राजा का वेतन रोका।
» कम्पोजिट विद्यालय बरौटा मऊरानीपुर में 29 छात्रों के सापेक्ष 2 लिटर दूध मिला।
» 105 विद्यार्थियों में से 29 विद्यार्थी ही मिले।
» प्रधानाध्यापक प्रीतिपाल का वेतन रोका।
» अनुदेशक रश्मि अनुपस्थित मिली।
» शिक्षामित्र रेनू अनुपस्थित मिलीं।
- कम्पोजिट विद्यालय सोनकपुरा गुरसराय में मिड-डे मील का. आटा और मसाला नहीं मिला।
» सहायक अध्यापक अछित रावत, अनुदेशक हेमन्त, शिक्षामित्र राजकुमार अनुपस्थित मिले।
» विद्यार्थियों को मिलने वाले दूध में से सिर्फ 2 लिटर दूध मिला।