B.Ed और बीटीसी मामले में सुनवाई के पश्चात् जो फैसला आया उसके व्यापक प्रभाव सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से देखने को मिल रहे हैं, किसी वाद के निर्णय अथवा किसी अवसर के समाप्त हो जाने मात्र से जीवन की पुस्तक का अंत नहीं होता मित्र, ये तो अध्याय भी नही उस पुस्तक के पन्ने मात्र हैं एक बहुत लंबे जीवन में उतार चढ़ाव आने के पश्चात ऐसा भाव उत्पन्न होता है की अब जैसे सब समाप्त हो गया है; पर ईश्वर की योजनाएं भिन्न होती हैं कभी कभी ।
आप सब के लिए भी शायद कुछ और तय किया हो आपकी नियति ने, मैं b.Ed हूं पर तमाम प्रतिक्रियाओं से मुझे इस माहौल का भान अवश्य है, यह जीवन का अंतिम अध्याय नहीं है किंचित संघर्ष और करने का कारण मात्र है, इस सरगर्मी से निकल इसे स्वीकार कर पाने की शक्ति का स्वयं में विकास करने का प्रयत्न करें।
जीवन की किसी कठिनाई से जीवन का एक अंश मात्र प्रभावित होता है, किंतु उससे लड़ने से व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का समूचा उन्नयन होता है; आप इस व्यथा से पीड़ित हो कोई गलत कदम उठाने का प्रयत्न ना करें, ईश्वर की अनुपम रचना हैं आप आपसे आपके संबंधियों की उम्मीदें जुड़ी हैं, अदृश्य रूप से बहुत से ऐसे लोग जिनको आपकी भावनाओं से फर्क पड़ता है !!
समस्त मित्रों, भाई बहन को समर्पित…. 人