बरेली। माध्यमिक शिक्षा विभाग इस सवाल का हल नहीं पता कर पा रहा है कि जिले के करीब छह हजार विद्यार्थी कहां गए? साल 2023-24 के लिए विभाग को कक्षा नौ में नामांकन का लक्ष्य दिया गया था। विभाग की ओर से 90 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है लेकिन बाकी दस फीसदी छात्र-छात्राओं के बारे में विभाग को इस बात की जानकारी नहीं है कि करीब छह हजार विद्यार्थियों का नामांकन क्यों नहीं हुआ।
इस साल करीब 59,074 विद्यार्थियों ने आठवीं कक्षा पास की थी। इसमें से करीब 52,916 विद्यार्थियों का ही नौवीं कक्षा के लिए नामांकन हो सका है। करीब छह हजार विद्यार्थियों की स्थिति स्पष्ट नहीं है। यह स्थिति केवल इस साल की नहीं है। लगभग हर साल कई बच्चे इसी तरह शिक्षा की मुख्य धारा से बाहर हो जाते हैं। साल 2022-23 में भी 3500 से अधिक विद्यार्थियों की स्थिति स्पष्ट नहीं थी। कोरोना काल में इस स्थिति में बड़ा अंतर रहा।