प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने 9वीं और 10वीं के गणित, संस्कृति, हिंदी और सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम में कटौती की है। गणित व हिंदी में कुछ पाठों को हटा दिया है, वहीं संस्कृत और सामाजिक विज्ञान में कुछ पाठों को छोटा कर दिया है।
यूपी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पाठ्यक्रम कम होने से विद्यार्थियों को अभ्यास का अधिक समय मिलेगा। इससे बोर्ड परीक्षा में उनका परिणाम बेहतर होगा। नौवीं कक्षा के गणित विषय से समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल, रचनाएं व प्रायिकता पाठ को हटा दिया गया है। वहीं, दसवीं में अब बच्चे ‘रचनाएं’ नहीं सीख सकेंगे।
कक्षा नौ संस्कृत विषय में पद्य पीयूषम के पहले पाठ रामस्य पितृ भक्ति’ में पहले 26 श्लोक थे, उन्हें कम करके 14 कर दिया गया है। दूसरे पाठ ‘सुभाषितानी’ में पहले 15 श्लोक थे, जो अब 10 रह गए हैं।