प्रयागराज। प्रदेश के 126 सहायता प्राप्त महाविद्यालय में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर ब्रह्मदेव ने सभी प्रबंधकों और प्राचार्य के लिए इस आशय का आदेश मंगलवार को जारी किया।
आदेश में लिखा है कि 16 जुलाई को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में कई प्रबंधकों ने महाविद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति का प्रावधान लागू करने का अनुरोध किया था।
व्यवस्था की सूचना निदेशक को देनी होगी
समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम से दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। यह व्यवस्था लागू करने संबंधी सूचना निदेशक व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को भी देने को कहा है।