मुख्य विपक्षी दल ने शिक्षा का स्तर गिरने का लगाया आरोप, सत्ता पक्ष ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
लखनऊ। विधान परिषद में बुधवार को सपा सदस्यों ने शिक्षा और शिक्षामित्रों के मुद्दे पर वॉकआउट किया। मुख्य विपक्षी दल का कहना था कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में लगातार शिक्षा का स्तर गिर रहा है।
सपा के सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आरएमएसए के तहत खोले जा रहे स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। मदरसों में आधुनिक शिक्षकों का वेतन रुका है। मान सिंह यादव ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों के लिए अभी तक नियमावली नहीं बनी है। लाल बिहारी यादव ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों के साथ न्याय नहीं कर रही है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने आरोपों को नकारते हुए अपने विभाग की उपलब्धियों को रखा। इससे अंसतुष्ट सपा सदस्यों ने वॉकआउट किया।
चिनहट में किसानों की जमीन वापस करने की मांग : बसपा के भीमराव अंबेडकर ने चिनहट में किसानों की
किसानों को निजी नलकूपों पर मुफ्त बिजली जल्द
लखनऊ। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किसानों के निजी नलकूपों पर जल्द मुफ्त बिजली के संकेत दिए हैं। विधानसभा में बुधवार को सपा विधायक अतुल प्रधान की ओर से किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की घोषणा के बाद भी इस पर अमल न होने का मुद्दा उठाया गया। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार सदन में विपक्ष ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए सरकार को बधाई दी है, उसी तरह जल्द ही किसानों के निजी नलकूपों पर मुफ्त बिजली देने के लिए भी सरकार को बधाई देगा। ब्यूरो
अधिग्रहीत भूमि वापस करने की मांग की। सरकार की ओर से जवाब देते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि इस बारे में प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है।